वोडाफोन रेड ने लॉन्च किए नए पोस्टपेड प्लान्स, 499 से शुरू
|टेलिकॉम इंडस्ट्री में जारी डेटा युद्ध में रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन भी उतर आया है। कंपनी ने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए 3 नए आकर्षक प्लान की शुरुआत की है। ये 3 नए प्लान रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनैशनल और रेड सिग्नेचर हैं। वोडाफोन रेड के मासिक पोस्टपेड प्लान्स 499 रुपये, 699 रुपये से शुरू होकर 2,999 रुपये तक के हैं।
रेड ट्रैवलर के तहत उपभोक्ताओं को देशभर में रोमिंग और कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। रेड ग्राहकों को 499 रुपये वाले प्लान में 20 जीबी इंटरनेट डेटा, 699 रुपये के प्लान में 35 जीबी डेटा और 999 रुपये के प्लान में 50 जीबी डेटा दिया जाएगा। किसी महीने में इस्तेमाल से बच गया डेटा अगले महीने के डेटा में अपनेआप जुड़ जाएगा। इसके अलावा प्रति माह 100 एसएमएस भी नि:शुल्क करने की सुविधा दी जाएगी।
रेड इंटरनैशनल के तहत उपभोक्ताओं को अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉन्ग कॉन्ग, थाईलैंड, मलयेशिया और सिंगापुर के लिए नि:शुल्क आईएसडी मिनट्स का लाभ मिलेगा। इसमें 1,299 रपये के प्लान में 100 आईएसडी मिनट्स और 75 जीबी डेटा, 1,699 रुपये के प्लान में 100 आईएसडी मिनट्स और 100 जीबी डेटा और 1,999 रुपये के प्लान में 200 आईएसडी मिनट्स और 125 जीबी डेटा दिया जाएगा।
2,999 रुपये के रेड सिग्नेचर प्लान के तहत 200 आईएसडी मिनट और 200 जीबी डेटा उपलब्ध होंगे। किसी भी प्लान में रेड टुगेदर विकल्प चुनकर किसी मित्र या परिजन को जोड़ने से बिल पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा तीनों नए प्लान के तहत 12 महीने के लिए नि:शुल्क नेटफ्लिक्स सेवा, 4000 से अधिक पत्रिकाओं का नि:शुल्क सब्सक्रिप्शन, स्मार्टफोन का बीमा रेड शील्ड आदि सुविधाएं भी मिलेंगी। कंपनी ने कहा कि ये प्लान 8 नवंबर से उपलब्ध होंगे। ये प्लान फिलहाल आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध नहीं होंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times