वीजा के चक्कर में अटका शतरंज खिलाड़ी का भविष्य

लंदन
ब्रिटेन में एक 9 वर्षीय भारतीय शतरंज खिलाड़ी वहां रहने के लिए वीजा के चक्कर में उलझ गया है क्योंकि वहां काम कर रहे उसके पिता का वर्क वीजा खत्म होने वाला है। श्रेयस रॉयल ने कई शतरंज प्रतियोगिताएं जीती हैं और उसके माता-पिता जितेंद्र और अंजु सिंह अब यूके होम ऑफिस से अपील कर रहे हैं कि उन्हें ब्रिटेन में रहने के लिए अनिश्चितकालीन छूट ( आईएलआर ) दी जाए क्योंकि श्रेयस एक राष्ट्रीय संपत्ति है।

परिवार 2012 में बेंगलुरु से लंदन चला गया था जब श्रेयस तीन साल का था। श्रेयस के पिता जितेंद्र ने कहा, ‘ श्रेयस की जिंदगी यहां है – उसकी जड़ें यहां हैं। हमें भारत में रहने की आदत है हमनें अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा वहां गुजारा है लेकिन श्रेयस के लिए यह बड़ा झटका होगा। वह अपने शतरंज खेल को जारी नहीं रख पाएगा , यह वास्तव में एक भयावह स्थिति है।’

सितंबर में जितेंद्र का वर्क वीजा खत्म हो रहा है। श्रेयस के कोच जूलियन सिम्पोल भी परिवार के लिये प्रयास कर रहे हैं। परिवार ने होम ऑफिस में अपनी अर्जी दी है। सिम्पोल ने कहा , ‘वह लगभग उन सभी प्रतियोगिता में जीतता है जिसमें वह हिस्सा लेता है।’ कोच ने कहा , ‘बच्चा ऐसा है जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। वह काफी प्रतिभाशाली है। वह भविष्य में विश्व चैंपियन बनने जा रहा है और हम चाहेंगे कि वह ब्रिटेन के लिए हो।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें