विराट कोहली को नहीं मिली दिग्गज के IPL XI में जगह, ये हैं टीम को दो ओपनर
|IPL 2020 पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आइपीएल प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है। टीम की ओपनिंग किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सुपर हिट जोड़ी को मिली है।