विमान में नहीं ले जाने दिया तो कुत्ते को टॉयलेट बाउल में डुबोकर मार डाला

ह्यूस्टन. अमेरिका में फ्लोरिडा की रहने वाली सिंथिया एंडरसन ने अपने दो सप्ताह के पालतू कुत्ते को हवाई अड्डे के टॉयलेट बाउल में डुबो-डुबो कर मार दिया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। असल में सिंथिया (56) अपने साथ विमान में डॉबरमैन नस्ल के अपने छोटे कुत्ते को ले जाना चाहती थी। विमान कंपनी और हवाई अड्डा अधिकारियों ने इजाजत नहीं दी। उसके बाद सिंथिया ने नेब्रास्का हवाई अड्डे पर ही शुक्रवार को यह कदम उठाया। विमान कंपनी के अनुसार, विमान में जाने वाले कुत्ते की उम्र कम से कम आठ सप्ताह होनी चाहिए।  

bhaskar