विद्युत जामवाल ने कहा- स्क्रिप्ट की डिमांड हो, तो मैं Frontal Nudity में हूं कम्फर्टेबल
|मुंबई। विद्युत जामवाल की अगली एक्शन मूवी Commando 2 जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई Commando की ही सीक्वल है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार हैं। गौरतलब है कि विद्युत को एक्शन के लिए ही जाना जाने लगा हैं। जहां ज्यादातर एक्टर्स सेंसर बोर्ड को ध्यान में रखते हुए सेफ साइड लेकर चलते हैं। वहीं विद्युत अपनी अपकमिंग मूवी में बिंदास Frontal Nudity के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। कुछ महीने पहले ही विद्युत ने सोशल मीडिया पर half naked Photo शेयर किया है। जब एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने उनसे इंटरेक्ट करते हुए पूछा, कि क्या वे अगली मूवी में भी ऐसे ही बिंदास नजर आएंगे? तो उन्होंने जवाब दिया- 'मुझे मेरी बॉडी बहुत पसंद है और स्क्रीन में इसे शो करने में मैं पूरी तरह कन्फर्टेबल हूं।'