विद्या बालन को जहरीले सांप और बिच्छू से नहीं लगता डर, इनके बीच एेसे की शूटिंग
|फिल्म ‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकाहिनी’ का एडेप्टेशन है जिसे खुद श्रीजीत ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म 17 मार्च को रिलीज़ होगी।
फिल्म ‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकाहिनी’ का एडेप्टेशन है जिसे खुद श्रीजीत ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म 17 मार्च को रिलीज़ होगी।