विजेंद्र गुप्ता ने CM केजरीवाल से की विधायक फंड की प्रक्रिया सरल बनाने की मांग
| नई दिल्ली
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विधायक फंड के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए ताकि क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले विकास कार्य समय पर पूरे हो जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिल्ली जिला शहरी विकास एजेंसी (डूडा) के बनाए जाने के बाद विकास कार्यों में तेजी आने की बजाय काम ठप हो गए हैं।
वर्तमान में सरकार की नीतियों के कारण यह प्रक्रिया इतनी जटिल हो गई है कि 280 करोड़ रुपये के आबंटन के बाद भी विधायक फंड के माध्यम से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक फंड से किए जाने वाले कार्यों की लिस्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। साथ ही विधायक फंड के बेहतर उपयोग के लिए कमिटी बनाई जानी चाहिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।