विजय हजारे ट्रोफी के लिए पृथ्वी शॉ मुंबई टीम में
|मुंबई
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 5 फरवरी से चेन्नै में शुरू हो रहे अंतर प्रांतीय एक दिवसीय टूर्नमेंट के लिए मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने टीम का ऐलान किया। इसके कप्तान आदित्य तारे होंगे। मौजूदा अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे शॉ के अलावा टीम में जय बिस्टा, सिद्धेश लाड, सूर्यकुमार यादव और अखिल हर्वेडकर भी हैं।
टीम : आदित्य तारे ( कप्तान) , धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हर्वेडकर, जय बिस्टा, शिवम दुबे, शशांक सिंह, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, ध्रुमिल माटकर, रायस्टन डायस, शम्स मुलानी, शुभम रंजने, शिवम मलहोत्रा, पृथ्वी शॉ।
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 5 फरवरी से चेन्नै में शुरू हो रहे अंतर प्रांतीय एक दिवसीय टूर्नमेंट के लिए मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने टीम का ऐलान किया। इसके कप्तान आदित्य तारे होंगे। मौजूदा अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे शॉ के अलावा टीम में जय बिस्टा, सिद्धेश लाड, सूर्यकुमार यादव और अखिल हर्वेडकर भी हैं।
टीम : आदित्य तारे ( कप्तान) , धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हर्वेडकर, जय बिस्टा, शिवम दुबे, शशांक सिंह, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, ध्रुमिल माटकर, रायस्टन डायस, शम्स मुलानी, शुभम रंजने, शिवम मलहोत्रा, पृथ्वी शॉ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।