वापस होगा पूरा किराया, फंसे यात्रियों को निकालेगा रेलवे

चंडीगढ़

जाट आरक्षण आंदोलन के चलते रद्द हुईं ट्रेनों के लिए रेलवे ने यात्रियों को पूरा किराया वापस करने का फैसला लिया है।

रेलवे के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि किराए में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी और रद्द की गईं ट्रेनों का पूरा किराया यात्रियों को वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों ने ऑनलाइन आरक्षण कराया होगा उन्हें तो ऑटोमैटिकली किराया वापस मिल जाएगा, जबकि अन्य यात्रियों को टिकट काउंटर से रिफंड हासिल करना होगा।

जाट आंदोलन के चलते दिल्ली-अंबाला-चंडीगढ़ मुख्य लाइन पिछले कुछ दिनों से बंद है। हालांकि रेलवे ने सोमवार की शाम से चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, ताकि चंडीगढ़, अंबाला और आस-पास के शहरों में फंसे यात्रियों को निकाला जा सके।

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इस विशेष ट्रेन के छूटने का समय शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है और यह सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद होते हुए लंबे रूट के जरिए आनंद विहार पहुंचेगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business