वाईआरएफ के लिए फिर “इश्कजादे” बनेंगे अर्जुन
|मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता और बोनी कपूर के पुत्र अर्जुन कपूर एक बार फिर से यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म में काम कर सकते है। अर्जुन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित यशराज बैनर तले बनी फिल्म “इश्कजादे” से की थी। इसके बाद अर्जुन ने इसी बैनर की फिल्म “औरंगजेब” और “गुंडे” में भी काम किया है। अर्जुन क