वर्ल्ड कप OMG! ऐसे कीपर, जिनकी बैटिंग से थर्राती है दुनिया, जानें धांसू रिकॉर्ड
|खेल डेस्क. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही देन शेष है। रोचक फैक्ट्स के जरिए हम क्रिकेट से जुड़ी आपकी यादें ताजा कर रहे हैं। वर्ल्ड कप ओएमजी के तहत आज हम आपको इस वर्ल्ड कप में शामिल उन विकेट कीपर्स के रिकॉर्ड्स से परिचय करवा रहे हैं, जिनकी बैटिंग से दुनिया आज भी थर्राती है। धोनी की यादगार पारी भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का लोहा तो पहले से ही दुनिया मानती है। 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी की बल्लेबाजी तो सभी को याद होगी है। धोनी ने उस मुकाबले में नाबाद 91 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम इंडिया को छक्के से शानदार जीत दिलाई थी। इसी कारण इन्हें बेस्ट फिनिशर भी कहा जाता है। धोनी बेस्ट फिनिशर धोनी बेस्ट फिनिशर, संगकारा सबसे भरोसेमंद, डिविलियर्स सबसे खतरनाक, मैक्कुलम विस्फोटक ओपनर…। इन विकेटकीपर्स की खासियत में यही कहा जा सकता है। लेकिन ये अकेले नहीं हैं। वर्ल्ड कम में और भी कीपर हैं जिन पर इसबार निगाहें रहेंगी। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कर जानें, इसबार वर्ल्ड कप में और कितने खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं…