वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में करण जौहर ने प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव पर की बात, भारत में भी हो WEF
|हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दावोस से कुछ तस्वीरों को शेयर भी किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा था कि दावोस में हूं वर्ल्ड इकोमॉनिक फोरम के लिए। एक्साइटिंग दिन रहा है।