लोकसभा स्पीकर पर घमासान तय, आ गई चुनाव की नौबत, आठ बार के सांसद के सुरेश ओम बिरला को देंगे चुनौती

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के चयन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाई। अब अध्यक्ष का चयन चुनाव के माध्यम से होगा। भाजपा सांसद ओम बिरला सरकार और कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश विपक्ष के उम्मीदवार हैं। बिरला राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद बनें हैं। के. सुरेश केरल में मावेलीक्करा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद हैं।

Jagran Hindi News – news:national