लॉगआउट मूवी रिव्यू: इंटरनेट का जुनून और शोहरत की भूख कैसे खतरों में डाल रही, बाबिल खान ने दिया दमदार मैसेज
|ZEE5 पर रिलीज हुई फिलम लॉगआउट इंटरनेट मीडिया के जुनून और ऑनलाइन पहचान पाने के खतरों को दिखाती है। कहानी इंफ्लुएंसर प्रत्युष (बाबिल खान) के मोबाइल खोने और एक रहस्यमय प्रशंसक से जुड़ने पर केंद्रित है। फिल्म डिजिटल दुनिया की प्रतिस्पर्धा और नकली पहचान के पहलुओं को उजागर करती है। बाबिल खान ने प्रभावी अभिनय किया है। हालांकि कहानी में कुछ कमियां हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण मुद्दे उठाती है।