लुइस हैमिल्टन ने 7वीं बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती, शूमाकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने जर्मनी के लेजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने यह उपलब्धि रविवार को तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की।

हैमिल्टन की यह 94वीं जीत है। वे अब तक हुई 13 में से 10 राउंड की रेस जीतकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत गए हैं। हैमिल्टन ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम किया। वहीं, शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में ये खिताब अपने नाम किया था। इस साल 17 राउंड की रेस होनी हैं।

##

फॉर्मूला-वन खिताब जीतने के बाद लुइस हैमिल्टन रो पड़े। उनके दोस्त और फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल और मर्सिडीज टीम के लोगों ने उन्हें संभाला।

##

तुर्की ग्रां प्री में सर्जियो पेरेज दूसरे नंबर पर

सर्जियो पेरेज दूसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन ने पेरेज को 31.6 सेकंड के समय से पछाड़कर ये जीत हासिल की। फरारी के सेबेस्टियन वेटेल तीसरे स्थान पर रहे।

पिछला खिताब हैमिल्टन ने जीता था

हर साल अलग-अलग देशों में होने वाली हर एक ग्रां प्री रेस में टॉप-10 टीम को पॉइंट दिए जाते हैं। विजेता को सबसे ज्यादा और दूसरे नंबर को उससे कम, इसी तरह सभी को अंक मिलते हैं। आखिर में सबसे ज्यादा पॉइंट वाला ड्राइवर वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीतता है। पिछली बार भी सबसे ज्यादा 413 पॉइंट के साथ यह खिताब हैमिल्टन ने जीता था। उन्होंने 21 में से 11 रेस जीती थीं।

फरारी के ड्राइवर सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बने

इंजन मैन्युफैक्चरर फरारी के ड्राइवर ने सबसे ज्यादा 15 बार फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया। इसके बाद फोर्ड और मर्सिडीज (13-13 बार) का नंबर आता है। वहीं रेनो 11 बार के साथ चौथे नंबर पर है।

इंजन मैन्युफैक्चरर टाइटल्स कौन से साल (सीजन)
फरारी 15 1952, 1953, 1956, 1958, 1961, 1964, 1975, 1977, 1979, 2000, 2002, 2003, 2004, 2007
फोर्ड 13 1968, 1969, 1970, 1971, 1972, 1973, 1974, 1976, 1978, 1980, 1981, 1982, 1994
मर्सिडीज 13 1954, 1955, 1998, 1999, 2008, 2009, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020
रेनो 11 1992, 1993, 1995, 1996, 1997, 2005, 2006, 2010, 2011, 2012, 2013
होंडा 5

1987, 1988, 1989, 1990, 1991

UK ने जीते 20 फॉर्मूला-1 टाइटल्स

यूनाइटेड किंगडम के ड्राइवर सबसे ज्यादा बार फॉर्मूला-वन चैम्पियन बने हैं। UK के 10 ड्राइवर्स ने 20 बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया। जबकि जर्मनी के 3 ड्राइवर्स ने 12 बार खिताब पर कब्जा किया। ब्राजील के 3 ड्राइवर्स ने 8 बार और अर्जेंटीना के 1 ड्राइवर ने 5 बार चैम्पियनशिप जीता।

यूनाइटेड किंगडम के 10 ड्राइवर्स ने 20 बार चैम्पियनशिप जीती

देश टाइटल्स ड्राइवर्स कितने कौन से साल ड्राइवर्स का नाम
यूनाइटेड किंगडम 20 10 1958, 1962–1965, 1968–1969, 1971, 1973, 1976, 1992, 1996, 2008–2009, 2014–2015, 2017–2020 लुइस हैमिल्टन,जैकी स्टीवर्ट,ग्राहम हिल, जिम क्लार्क, जेनसन बटन, माइक हॉथोर्न, डेमन हिल, जेम्स हंट, नाइजेल मैनसेल, जॉन सुर्टीज
जर्मनी 12 3 1994–1995, 2000–2004, 2010–2013, 2016 माइकल शूमाकर, सेबेस्टियन वेटेल, निको रोजबर्ग
ब्राजील 8 3 1972, 1974, 1981, 1983, 1987–1988, 1990–1991 नेल्सन पिकेट, एरटन सेना, इमरसन फिट्टिपल्दी
अर्जेंटीना 5 1 1951, 1954–1957 जुआन मैनुअल फांग्यो
फिनलैंड 4 3 1982, 1998–1999, 2007 मिका हक्किनेन, किमी रायकोनन, केक रोजबर्ग

सेबेस्टियन वेटेल वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब (2010) पर कब्जा जमाने वाले सबसे युवा ड्राइवर हैं। उन्होंने 23 साल 134 दिन की उम्र में खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं लुइस हैमिल्टन 23 साल 300 दिन की उम्र के साथ चैम्पियनशिप जीतने वाले (2008) दूसरे सबसे युवा ड्राइवर हैं।

ड्राइवर उम्र सीजन
सेबेस्टियन वेटेल 23 साल 134 दिन 2010
लुइस हैमिल्टन 23 साल 300 दिन 2008
फर्नांडो ओलांसो 24 साल 58 दिन 2005
इमरसन फिट्टिपल्दी 25 साल 273 दिन 1972
माइकल शूमाकर 25 साल 314 दिन 1994

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हैमिल्टन ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम किया।

Dainik Bhaskar