लिएंडर पेस ने जीता लियोन चैलेंजर कप, दर्ज की साल की पहली जीत

स्पोर्ट्स डेस्क. लिएंडर पेस ने कनाडा के अपने जोड़ीदार आदिल शम्सदीन के साथ लियोन चैलेंजर का खिताब जीत लिया है। पेस को उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है। 75000 डॉलर प्राइज मनी वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में इंडो-कनाडाई जोड़ी ने स्विट्जरलैंड के लुका मार्गारोली और ब्राजील के कारो जांपियेरी को 6-1, 6-4 से मात दी। सीजन की पहली जीत…   – लियोन (मैक्सिको) में आयोजित टूर्नामेंट में तीसरी सीड पेस और आदिल ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ल्यूक सेविले और जान पैट्रिक स्मिथ को सेमीफाइनल में 6-7 6-4 10-5 मात दी थी।    -इस सीजन में 43 साल के पेस पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे और उसे जीत भी लिया। वे इससे पहले दुबई चैंपियनशिप और डेलरे बीच ओपन के सेमीफाइनल में तक पहुंचे थे।  पेस ने एटीपी विश्व टूर पर पिछला खिताब 2015 में जीता था।    

bhaskar