लाहौर: बच्चों से भरे पार्क में सुसाइड अटैक, 70 लोगों की मौत
|लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर के गुलशन-ए- इकबाल पार्क में रविवार को हुए ब्लास्ट में 70 लोगों की मौत हो गई। करीब 300 से ज्यादा घायल हो गए। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों में महिलाओं व बच्चों की संख्या ज्यादा है। ब्लास्ट चिल्ड्रेन पार्क में हुआ जहां रविवार और ईस्टर होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। इकबाल टाउन के एसपी डॉ. मोहम्मद इकबाल ने इसे सुसाइड अटैक बताया है। लाहौर से खास dainikbhaskar.com के लिए एक्सप्रेस न्यूज के सीनियर जर्नलिस्ट राय शाहनवाज की रिपोर्ट… – लाहौर के सभी हॉस्पिटल्स में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। – घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। – हमले की गंभीरता के मद्देनजर पार्क के आस पास सेना तैनात कर दी गई है। – सीसीटीवी में सुसाइड अटैकर नजर आया है। उसकी उम्र करीब 22-24 साल बताई जा रही है। – उसने जैकेट में 6 से 8 किलोग्राम एक्सप्लोजिव भर रखा था। – गुलशन-ए-इकबाल लाहौर का सबसे बड़ा पार्क है। इसमें बोटिंग भी होती है। पार्क के पांच गेट हैं। – आतंकी गेट नंबर 2 से घुसा। इस गेट के पास ज्यादातर झूले हैं,…