लाखों में बिकी प्रिंसेस डाएना की लिखी चिट्ठियां

लंदन
प्रिंसेस डाएना के हाथों से लिखी चिट्ठियां 15 हजार पाउंड यानी लगभग साढ़े 12 लाख रुपये में नीलाम हुई हैं। इन चिट्ठियों में प्रिंसेस डाएना ने अपने बच्चों विलियम और हैरी के बारे में लिखा है।

पूर्व प्रिंसेस ऑफ वेल्स ने यह चिट्ठियां बकिंगम पैलेस में 50 साल से ज्यादा तक प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले सिरल डिकमन को यह चिट्ठियां भेजी थीं।

चिट्ठियों में प्रिंसेस डाएना ने लिखा था कि कैसे विलियम अपने छोटे भाई को गले लगते हैं और कैसे हैरी हमेशा स्कूल में मुसीबतों में फंसते हैं।

चिट्ठियों को नीलाम करने वाली संस्था ‘शेफिन्स’ के डायरेक्टर ल्यूक मैक डॉनल्ड ने कहा, ‘यह असाधारण है। मुझे नहीं लगता कि चिट्ठियों के लिए बोली लगनी कभी रुकेगी। दुनिया भर के लोग इंटरनेट के जरिए बोली लगा रहा है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें