‘लवयात्री’ के फ्लॉप होने पर रोए थे आयुष शर्मा:सलमान से फोन पर मांगी थी माफी, बोले- मैंने आपके सारे पैसे डूबा दिए
|आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे लोग उनके ऊपर आरोप लगाते हैं, कि उन्होंने ब्रेक पाने के लिए अर्पिता खान से शादी की। आयुष ने सलमान से अपनी शुरुआती मुलाकात के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जब सलमान से उनकी मुलाकात हुई थी, तो उन्होंने साफतौर पर कहा था कि वो एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। आयुष ने सलमान से कहा था- मैंने 300 ऑडिशन दिए, लेकिन 2 ऑडिशन में भी सिलेक्ट नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता मैं ये कर सकता हूं। इस पर सलमान ने आयुष से कहा था- तुम्हारी ट्रेनिंग अच्छी नहीं है, मैं तुम्हें ट्रेनिंग दूंगा। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान आयुष ने कहा- शादी के अलावा लोग कहते हैं कि मैं सलमान भाई के पैसे उड़ा रहा हूं। क्या मुझे अपनी इनकम टैक्स डिटेल्स शेयर करनी चाहिए? आयुष बताते हैं कि जब ‘लवयात्री’ के दौरान सलमान भाई ने मुझे फोन किया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने कहा सॉरी कि मैंने आपके इतने पैसे उड़ा दिए। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम पागल हो गए हो। लेकिन जब ‘अंतिम’ के डिजिटल राइट्स सैटेलाइट और ओटीटी प्लेटफार्मों को बेचे गए, तो मुझे थोड़ा बेहतर महसूस हुआ। आयुष ने ये भी बताया कि एक समय था, जब उनके पास नाश्ता खरीदने तक के पैसे नहीं थे। क्योंकि उनके पिता एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ थे। उन्होंने शेयर किया- जब ‘अंतिम’ रिलीज हुई, तो मैं बांद्रा के ‘अयाज’ रेस्टोरेंट में था। मैं ‘अयाज’ में पिछली बार तब गया था, जब मेरे पास सिर्फ 20 रुपये थे, तो मैंने रात में अपना आखिरी डिनर वहीं किया। उसके बाद मेरे पास नाश्ते के लिए पैसे नहीं थे। इस बार भी मैं अयाज रेस्टोरेंट में था और मुझे फोन आया कि फिल्म के सैटेलाइट और बाकी सभी राइट्स बिक गए हैं। जब मैंने उसकी कीमत सुनी, तो मैं खुश था कि हम पैसा कमाने वाले हैं, इस फिल्म से हमें प्रॉफिट हुआ था। इसके पहले तक मेरे ऊपर एक अलग प्रेशर था। बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहता हूं- आयुष शर्मा आयुष ने 18 नवंबर 2014 को अर्पिता खान से शादी की। उनके दो बच्चे बेटी आयत और बेटे आहिल हैं। आयुष ने कहा कि अब उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या कहेंगे। अब उनका ध्यान अपने दोनों बच्चों को अच्छी परवरिश देने पर है। उन्होंने कहा- सलमान भाई बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कभी भी मुझसे पैसे के बारे में जिक्र नहीं किया, उन्होंने कभी नहीं कहा- तुम्हारी वजह से इतने पैसे डूब गए। आखिर में आयुष ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि मैं सलमान भाई का पैसा उड़ाता हूं, तो उन लोगों को मैं बताना चाहता हूं। मैंने उनसे कभी पैसे नहीं लिए हैं। लेकिन मुझे इसकी सफाई देने की जरूरत नहीं है। अब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। मेरे लिए जो मायने रखता है वो ये है कि क्या मैं अपने बच्चों की स्कूल फीस भर सकता हूं, क्या मैं उन्हें अच्छा घर, अच्छी परवरिश दे सकता हूं। मैं उनके लिए एक अच्छा पिता बनना चाहता हूं।