लग्जरी वेकेशन, प्राइवेट याट, महंगी कारें, ऐसी है लंदन के रिच किड्स की LIFE

इंटरनेशनल डेस्क। यूके में हुए रेफरेंडम और ईयू से अलग होने का इन रिच किड्स पर कोई असर नहीं है। इंस्टाग्राम पर रिच किड्स लंदन के नाम से पॉपुलर ये ग्रुप अपने समर वेकेशंस की फोटोज शेयर कर रहा है। इन्होंने लग्जरी याट और प्राइवेट जेट से लेकर महंगी वॉचेज और गोल्ड गन की फोटोज पोस्ट की हैं। रिच किड्स ने शेयर की ऐसी फोटोज…   – ज्वैलरी डिजाइनर अनिल अरजंदास स्पेन के मार्बेला शहर में हॉलीडे बिता रहे हैं।  – प्यूंटे रोमानो बीच रिजॉर्ट अंड स्पा में सुशी लंच की फोटो उन्होंने 'पूल पार्टीज विद द पेजेन्ट्स' के साथ शेयर कीं। – अनिल को इंस्टाग्राम पर उनके प्राइवेट अकाउंट पर भी लग्जरी वॉचेज और महंगी शैंपेन के लिए फॉलो किया जाता है। – वो ओड्यूमर पीजेट और रिचर्ड मिले की घड़ियां पहनते हैं। ओड्यूमर की सबसे सस्ती घड़ी 28 लाख रुपए की है।  – माशा चिगरिन्सकाया ने रशियन बिजनेसमैन रोमन अब्ररामोविक के साथ प्राइवेट जेट में ट्रैवलिंग की फोटो शेयर की। – एक जोड़े ने रेगिस्तान गाड़ी के बोनट पर बैठक फोटो क्लिक कराई।  – लंदन में पैदा हुईं मल्टी मिलेनियर लाना स्कोलारो ने YSL के बैग…

bhaskar