रोहित-कोहली विवाद की बात को सुनील गावस्कर ने DRS मामले के बाद इस वजह से बकवास करार दिया
|गावस्कर ने कहा कि अक्सर अटकलें लगाई जाती हैं कि कप्तान जो अब टीम में एक खिलाड़ी है वह नहीं चाहेगा कि नया कप्तान सफल हो। यह बकवास है क्योंकि अगर वह रन नहीं बनाता है या कोई गेंदबाज विकेट नहीं लेता है तो वह टीम से बाहर हो जाएगा।