रोबो ओलिंपिक्स की तैयारी कर रहा गूगल, रोबोट पर बरसाए बॉक्सिंग ग्लव्स

फ्लोरिडा। हाल ही में गूगल के ह्यूमेनॉयड रोबोट को अमेरिकी सेना के रोबो ओलिंपिक्स के लिए तैयार किया जा रहा है। गूगल की कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा बनाए गए मानव जैसे रोबोट का नाम एटलस है। एटलस पर बॉक्सिंग पंच खाने और संतुलन कायम रखने के प्रयोग किए जा रहे हैं। एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें एटलस को बॉक्सिंग ग्लव्स से पंच मारे जा रहे हैं और वह संतुलन बनाने की नाकाम कोशिश कर रहा है।   रोबो ओलिंपिक्स में 12 करोड़ रुपए का ईनाम इस साल सात एटलस रोबोट अमेरिकी सेना के रोबो ओलिंपिक्स प्रतियोगिता में दावेदारी पेश करेंगे। फाइनल के तीन पहले दावेदारों को 3.5 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि मिलेगी। फाइनल इवेंट कैलिफोर्निया के फेयरप्लेक्स में 5-6 जून को होगा। विजेता को दो मिलियन डॉलर (12.7 करोड़ रु.), रनर-अप को एक मिलियन डॉलर (6.3 करोड़ रु.) और तीसरे प्रतियोगी को 50 हजार डॉलर (3.1 करोड़ रु) मिलेंगे।   हाइड्रॉलिक्स ज्वॉइंट से करता है मूव 6.2 फुट की लंबाई और 150 किलोग्राम वजनी एटलस के लिए फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन एंड मशीन इंट्रेक्शन के रिसर्चर्स ने सॉफ्टवेयर विकसित किया है।…

bhaskar