रोबॉट छीनने वाला है आपकी जॉब!

वॉशिंगटन
आने वाले कुछ बरसों में रोबॉट इतने सस्ते और कामकाज में कुशल हो जाएंगे कि बड़ी तेजी से इंसानों की जगह उन्हें काम पर लगाया जाएगा। इससे लेबर कॉस्ट्स में 16 पर्सेंट तक की कमी आ जाएगी।
%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%9f-%e0%a4%9b%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c

2025 तक दुनिया के टॉप 25 एक्सपोर्ट नेशंस में इंडस्ट्रियल रोबॉट्स की तादाद में सालाना 10 पर्सेंट तक का इजाफा होगा। यह बात बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट द शिफ्टिंग इकॉनमिक्स ऑफ ग्लोबल मेनुफेक्चरिंग में सामने आई है। अभी सालाना ग्रोथ रेट करीब 2 से 3 पर्सेंट का है।
रोबॉटिक वर्कर्स की बहुतायत इतनी होगी कि सिर्फ अमेरिका में ही लेबर कॉस्ट में 22 पर्सेंट तक की कटौती हो जाएगी।

साउथ कोरिया में यह आंकड़ा 33 और जापान में 25 पर्सेंट हो जाएगा। बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के सीनियर पार्टनर हैरल्ड एल. सरकिन कहते हैं, दुनिया भर में ही लेबर कॉस्ट बढ़ रही है और ऐसे में मेनुफेक्चरर प्रति वर्कर अपना आउटपुट बढ़ाने के लिए तेजी से कदम उठा रहे हैं।

यह प्रतियोगिता में रहने के लिए जरूरी है। कंपनियां जान रही हैं कि रोबॉटिक्स और दूसरे मेनुफेक्चरिंग टेक्नॉलजीज में इतनी तरक्की की जा चुकी है कि इनके दम पर प्रॉडक्टिविटी को बेहतर किया जा सकता है।

Navbharat Times