रेसिंग प्रैक्टिस के दौरान मशहूर एक्टर Ajith Kumar की कार का हुआ एक्सीडेंट, दुबई में हुआ हादसा
|साउथ एक्टर अजीत कुमार को रेसिंग कितनी पसंद है ये बात किसी से छुपी नहीं है। हालांकि दुबई में कार रेसिंग के समय एक्टर एक हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। वहीं उस एक्सीडेंट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अजीत की खुद की कार रेसिंग टीम है जिसका नाम ‘अजीत कुमार रेसिंग’ है।