रेलवे प्रतीक्षा सूची के 52 लाख लोग नहीं कर सके सफर
|वित्त वर्ष 2021-22 में पहली जुलाई से 30 सितंबर तक चार्ट तैयार होने के बाद प्रतीक्षा सूची में रहने के कारण कुल 1956810 पीएनआर स्वत रद हो गए। इन पीएनआर के खिलाफ कुल 3110793 यात्रियों की बुकिंग की गई थी।