रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट कटौती की उम्मीद : सर्वे
| उम्मीद है कि अगले हफ्ते होने वाली पॉलिसी रिव्यू मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दरों में चौथी बार कटौती करेगा। ऐसा अनुमान इसलिए व्यक्त किया जा रहा है क्योंकि तेल की गिरती कीमतों के कारण महंगाई दर में काफी गिरावट आई है। इस स्थिति में सुस्त पड़ी इकॉनमी को रफ्तार देने के लिए राजन ब्याज दर में कटौती जैसा फैसला ले सकते हैं। कई सरकारी पॉलिसीमेकर्स और बिजनस लीडरों ने इकनॉमिक ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए ब्याज दरों में कटौती की वकालत की है। लेकिन, आरबीआई को महंगाई में काफी गिरावट का इंतजार था। इस हफ्ते कराए गए एक सर्वे में 51 इकॉनमिस्ट्स ने पोल किया जिनमें से 45 ने उम्मीद जाहिर की कि 29 सितंबर को होने वाली पॉलिसी रिव्यू मीटिंग में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की जएगी। एक महीने पहले इकॉनमिस्ट्स ने रेट कट की सिर्फ 60 फीसदी का अनुमान ही व्यक्त किया था। पिछली बार पॉलिसी रिव्यू के दौरान राजन ने महंगाई के भरोसे ब्याज दर को छोड़ दिया था। अब महंगाई में पर्याप्त रूप से गिरावट आने के बाद यह उम्मीद जगी है कि राजन ब्याज दरों में कटौती करेंगे। अंग्रेजी में भी पढ़ें: RBI seen cutting repo rate 25 basis points on September 29
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।