रिश्तों को मजबूत करने के लिए भारत और चीन में दूत भेजेगा नेपाल
|काठमांडो
नेपाल की नई सरकार ने अपने दो पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने के लिए निकट भविष्य में विशेष दूत भारत और चीन भेजने का फैसला किया है।
नेपाल की नई सरकार ने अपने दो पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने के लिए निकट भविष्य में विशेष दूत भारत और चीन भेजने का फैसला किया है।
कैबिनेट सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया कि प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में दो उप प्रधानमंत्रियों, बिमलेन्द्र निधि को भारत और कृष्ण बहादुर महारा को चीन भेजा जाएगा। हालांकि, उनकी यात्रा की तारीखें अभी तय की जानी बाकी है।
दरअसल, नई सरकार ने हाई प्रोफाइल यात्राओं के जरिए दोनों पड़ोसी देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने का फैसला किया है। ये दोनों उप-प्रधानमंत्री नई दिल्ली और पेइचिंग में राजनीतिक नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।