रिलीज होते ही विवादों में फंसी कंगना रनोट की ‘थलाइवी’, AIADMK ने जताई कुछ सीन पर आपत्ती
|डी जयाकुमार का कहना है कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि एमजीआर पहली डीएमके सरकार में मंत्रिपद मांगते हैं। जबकि ऐसा नहीं हुआ था। एमजीआर ने कभी पद की मांग नहीं की थी वो सिर्फ एक विधायक बनकर रहना चाहते थे।