रियल लाइफ में भी खूब चर्चित रहीं, शबाना सहित ये 7 एक्ट्रेसेस

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी आज 65 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। शबाना के पिता कैफी आजमी एक मशहूर कवि थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अकुंर’ के जरिए की थी।    अपने 36 साल के करियर में शबाना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘अर्थ’, ‘निशांत’, ‘स्पर्श’, ‘मंडी’, ‘मासूम’, ‘पेस्टॅन जी’ जैसी आर्ट फिल्मों के साथ ही ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘परवरिश’, ‘मैं आजाद हूं’ जैसी कमर्शियल फिल्मों के नाम भी शामिल हैं।   ‘अंकुर’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए शबाना को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें अब तक कुल पांच नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। शबाना को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया गया है।   सोशल वर्कर के रूप में शबाना आजमी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे 1997 में राज्यसभा की सदस्या भी मनोनीत की गईं।   कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों की वजह से बटोरी सुर्खियां शबाना ने हमेशा ग्लैमरस एक्ट्रेसेस…

bhaskar