राशिद ने आखिरी गेंद पर चौका जमाकर गुजरात को जिताया:IPL 2024 में राजस्थान की पहली हार, शुभमन गिल ने बनाए 72 रन
|गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 3 विकेट से हराया। गुजरात ने दो मुकाबले हारने के बाद जीत हासिल की है। यह इस सीजन में राजस्थान की पहली हार है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए। 197 रन का टारगेट गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया और राशिद खान की जोड़ी ने आखिरी 12 बॉल में 35 रन बनाए। गुजरात को आखिरी ओवर में 15 और आखिरी बॉल पर दो रन की जरूरत थी। राशिद ने आखिरी गेंद पर चौका जमाकर गुजरात को जीत दिला दी। कप्तान शुभमन गिल ने 44 बॉल पर 72 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने 29 बॉल पर 35 रन का योगदान दिया। कुलदीप सेन ने 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल को दो सफलताएं मिलीं। RR से रियान पराग ने 48 बॉल पर 76 रन बनाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन 38 बॉल पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 बॉल पर 130 रन की शतकीय साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला। आखिरी ओवर का रोमांच गुजरात को जीत के लिए आखिरी 6 बॉल पर 15 रनों की जरूरत थी और संजू सैमसन ने आवेश खान को बॉल थमा दी। सामने राहुल तेवतिया और राशिद खान की जोड़ी खेल रही थी। आवेश खान ने ओवर की पहली बॉल फुल लेंथ पर डाली, लेकिन राशिद खान ने चौका जड़ दिया। दूसरी बॉल पर राशिद दो रन लेकर फिर स्ट्राइक में आए। इस बार आवेश खान ने वाइड यॉर्कर डाली, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बाउंड्री के बाहर चली गई। इस ओवर की पहली तीन बॉल पर 10 रन बनने के बाद राशिद ने सिंगल लेकर राहुल को स्ट्राइक दिया और 5वीं बॉल पर राहुल तीन रन लेने के प्रयास में रनआउट हो गए। अब आखिरी बॉल पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और राशिद ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। RR Vs GT मैच का स्कोरबोर्ड