रानिल विक्रमसिंघे ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

कोलंबो

श्रीलंका में आम चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। रानिल का प्रधानमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सुबह 9.30 बजे राष्ट्रपति सचिवालय में हुआ।

देश में 2 बड़ी पार्टियों ने राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के लिए साझेदारी की है। 225 सदस्यी संसद चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को हार का मुंह देखना पड़ा। मैत्रीपाला सिरीसेना से राष्ट्रपति पद के चुनाव में हारने के बाद संसदीय चुनाव से राजपक्षे ने देश की राजनीति में वापसी की उम्मीद लगाई थी।
राष्ट्रपति सिरीसेना ने 66 वर्षीय विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद विक्रमसिंघे की पार्टी यूएनपी (यूनाइटेड नैशनल पार्टी) और सिरीसेना की एसएलएफपी (श्रीलंका फ्रीडम पार्टी ) ने समझौता किया जिससे राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया।

सिरीसेना और विक्रमसिंघे के साथ राजपक्षे भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे। दोनों नेताओं ने उनसे हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times