रात में बेवजह ट्रेन का दरवाजा खाेला तो हो सकती है जेल, हर यात्री तो जानना चाहिए ये बातें

यूटिलिटी डेस्क। चलती ट्रेन में अब अगर किसी यात्री ने बेवजह दरवाजा खोला तो जेल हो सकती है। ट्रेनों में बढ़ रही लूटपाट पर रोक लगाने को रेलवे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफर के दौरान यात्री बेवजह दरवाजा खोलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि बिहार में राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट के बाद रेलवे सतर्कता बरत रहा है।   ट्रेन में पैसेंजर्स को जहां कई अधिकार मिलते हैं तो कुछ जिम्मेदारियों को भी निभाना पड़ता है। लेकिन यात्रियों को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। सफाई से लेकर फर्स्ट एड देने तक की फैसिलिटी देना रेलवे की जिम्मेदारी है और यात्रियों का हक।   DainikBhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि रेलवे से यात्रियों को कौन-कौन से अधिकार और सुविधाएं मिली हुई हैं।   रेलवे आपको देता है कई अधिकार, जानें अगली स्लाइड्स में…

bhaskar