राजामौली पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ‘मॉर्डन मास्टर्स’ का ट्रेलर रिलीज:डायरेक्टर ने खुद को कहा- कहानियों का गुलाम, जूनियर NTR और प्रभास बोले- वो पागल हैं

फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मॉर्डन मास्टर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में राजामौली के साथ काम करने वाले एक्टर प्रभास, जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा करण जौहर और जेम्स कैमरून जैसे फिल्ममेकर्स भी नजर आए। 2 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम इस डॉक्यूमेंट्री में राजामौली के विजन और उनके काम करने का तरीके पर डिटेल्ड जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उनके साथ काम करने वाले कई बड़े कलाकारों से भी बात करके डायरेक्टर के प्रति उनका नजरिए पेश किया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। उनका जन्म फिल्में बनाने के लिए हुआ: NTR वीडियो की शुरुआत राजामौली के डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं मैं एक अविश्वसनीय कहानी सुनाना चाहता हूं। चाहता हूं कि लोग इसमें इन्वेस्ट करें। इसके बाद जूनियर एनटीआर कहते हैं कि राजामौली का जन्म फिल्में बनाने और उन कहानियों को सुनाने के लिए हुआ है जो कभी सुनाई नहीं गईं। वहीं प्रभास कहते हैं कि मुझे आज तक उनके जैसा कोई और नहीं मिला। वो पूरी तरह पागल हैं। कैमरून बोले- वो कुछ भी कर सकते हैं कैनेडियन फिल्ममेकर जेम्स कैमरून ने कहा, ‘उनमें निश्चित रूप से कुछ भी करने और किसी के साथ भी काम करने की क्षमता है।’ इसके अलावा जब एनटीआर से पूछा गया कि राजामौली के साथ काम करने का सबसे बड़ा चैलेंज क्या है? तो एक्टर ने कहा कि उनके साथ बहस करने का कोई फायदा नहीं है। वो पागल आदमी हैं उन्होंने जो बोला बस वो कर दो और वहां से निकल जाओ। इस वीडियो के अंत में राजामौली खुद कहते हैं- ‘एकमात्र चीज जिसका मैं गुलाम हूं, वो मेरी कहानी है।’ वीडियो में दिखाए कई बिहाइंड द सीन दो मिनट के इस ट्रेलर में राजामौली की फिल्मों और उनकी लाइफ के कई बिहाइंड द सीन पेश किए गए हैं। इसे शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘देखिए अपनी क्राफ्ट का मास्टर राजामौली की जर्नी स्टूडेंट नंबर 1 से लेकर RRR तक। 2 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर..’ वर्कफ्रंट पर राजामौली की अगली फिल्म ‘SSMB29’ है जिसमें महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। 2001 में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले राजामौली ने अब तक 13 फिल्में बनाईं जिसमें ‘RRR’, ‘बाहुबली’ सीरीज और ‘मगधीरा’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर