राजनाथ ने कहा- अहंकार छोड़ें दिल्ली के नेता
|विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन के सत्र का उद्घाटन करने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। राजनाथ ने प्रदेश पदाधिकारियों को भविष्य की राह दिखाने के साथ-साथ नसीहत भी दी। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि अहंकार, अभिमान और आत्म मुग्धता से दूर रहें। खुद के बारे में न सोचकर आम जनता और अपने कार्यकर्ताओं के बारे में सोचें और उनकी बात सुनें। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं अपने जीवनकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहा, लेकिन कभी अहंकार नहीं आने दिया। राजनाथ ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को पार्टी की सफलता की कुंजी बताया।
राजनाथ ने साफ कहा कि अगर 2019 के आम चुनावों में बीजेपी को सातों लोकसभा सीटें बरकरार रखनी हैं तो अभी से तैयारी करनी होगी। संगठन के स्तर पर आ रही कमियों को दूर करना होगा। राजनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों ने हम पर जो भरोसा जताया है, हमें उसे कायम रखना है। इसकी मुख्य जिम्मेदारी उन लाखों कार्यकर्ताओं की है, जो लोगों से संपर्क बनाए रखते हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं को सचेत करते हुए कहा कि राजनीति में ‘ऑल इज फाइन’ यानी सब बढ़िया है या सब चलता है वाला एटिट्यूड छोड़ना होगा। ऐसा नहीं किया तो आगे चलकर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि 88 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वश्रेष्ठ नेता और 70 प्रतिशत लोग बीजेपी को बेस्ट पॉलिटिकल पार्टी मानते हैं। इस भरोसे को कायम रखना होगा। यही नहीं, दूसरी पार्टियों के वोट बैंक पर निर्भर रहने की बजाय अपने बेस को और मजबूत करना होगा।
सीलिंग से जल्द निपटने का दिया भरोसा
राजनाथ ने सीलिंग मामले में भी दिल्ली सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेहतरी के लिए केंद्र, दिल्ली सरकार की हरसंभव सहायता के लिए तैयार है, लेकिन आम आदमी पार्टी सहयोग के बजाय टकराव की राजनीति में ज्यादा भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को सीलिंग से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है। जल्द ही इसका उचित समाधान निकाल लिया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News