रहाणे को बाहर बिठाने के फैसले से अब तक हैरान हूं: एलन डोनाल्ड
|टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने भले ही मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में बाहर बैठाने का कारण बता दिया हो। लेकिन साथ अफ्रीका के दिग्गज फास्ट बोलर रहे एलन डोनाल्ड विराट के इस फैसले तक अभी तक हैरान हैं। डोनाल्ड ने इसे भारतीय टीम मैनेजमेंट की बड़ी भूल करार दी है। उन्होंने कहा कि यह मेरी समझ से परे है कि आखिर किस तर्क के आधार पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को बेंच पर बिठाया गया। डोनाल्ड से एक्सक्लूसिव बातचीत के खास अंश:
अजिंक्य रहाणेकी तकनीक उम्दा
डोनाल्ड के मुताबिक, ‘अजिंक्य रहाणे की टेस्ट मैच बैटिंग तकनीक शानदार है। 4 साल पहले उन्होंने साउथ अफ्रीकी दौरे पर बहुत अच्छा स्कोर (96 रन) किया था। उनके बिना भारतीय टीम का केपटाउन टेस्ट मैच में उतरना एक बड़ी भूल थी। लेकिन इससे भी बड़ी भूल यह होगी, जब मैं उन्हें सेंचुरियन में होने वाले अगले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं देखूंगा।’
पढ़ें: ICC रैंकिंग में विराट-पुजारा खिसके, रबाडा नंबर-1 बोलर
कंट्रोल में नहीं शिखर
इंग्लिश काउंटी टीम केंट के कोच डोनाल्ड ने यह भी जोड़ा, ‘कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को अपने ओपनर शिखर धवन से पुल शॉट के बारे में बात करनी चाहिए। उछाल लेती विकेट पर पुल मारना आसान है। लेकिन बल्लेबाज को उसके शॉट का पूरा लाभ मिले, इसके लिए शॉट पर कंट्रोल की दरकार है। शिखर के पास यह कंट्रोल नहीं। भारत के. एल. राहुल को आजमा सकता है। लेकिन राहुल ने यहां कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है और यह बात उनके खिलाफ जा सकती है।’
पढ़ें: कोहली ने बताया, आखिर रहाणे के स्थान पर रोहित को क्यों चुना
खराब ढंग से आउट रोहित
पहले टेस्ट में 208 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए लंबी साझेदारी की दरकार थी। डोनाल्ड ने रन चेज में इसकी अहमियत बताते हुए कहा, ‘दूसरी पारी में टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम को लंबी साझेदारी की दरकार थी। विराट और रोहित यह कर सकते थे। लेकिन रोहित जिस खराब ढंग से आउट हुए, उससे भारत की संभावनाओं को बड़ा धक्का लगा।’
यह भी पढ़ें: हार के बाद बोले कैप्टन कोहली, आगे करेंगे प्रदर्शन में सुधार
फिलैंडर से होगी परेशानी
पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच रहे वर्नोन फिलैंडर के प्रति भारतीय टीम को आगाह करते हुए डोनाल्ड ने कहा, ‘फिलैंडर फैक्टर से भारतीय टीम को पूरी सीरीज में परेशानी होने वाली है। उनके पास दोतरफा गेंद घुमाने की कला है। केपटाउन की तरह अगले दो टेस्ट मैच में भी वह भारतीय बल्लेबाजों को पेस और मूवमेंट से मुश्किल में डालने वाले हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।