रणदीप हुड्डा ने दिखाई अपने संस्कारी Dog की झलक, हाथ जोड़े भगवान के आगे खड़े आए नजर
|जैसे कि प्रियंका चोपड़ा वरुण धवन आदि ये सभी सलेब्स अपने पेट डॉग को बच्चे की तरह ही रखते हैं। इन्हीं में से एक हैं अभिनेता रणदीप हुड्डा। रणदीप हुड्डा भी अपने डॉगी से बेहद प्यार करते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने डॉगी का संस्कारी रूप दिखाया है।