रडार समस्या के कारण चेन्नई ले जाया गया एअर इंडिया का विमान, मौसम की खराबी बनी वजह
|विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की उड़ान में मौसम रडार में खराबी की आशंका के कारण उसे चेन्नई की ओर मोड़ा गया। रविवार देर रात चेन्नई हवाईअड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पांच सांसद सवार थे जिन्होंने रनवे पर संभावित सुरक्षा चूक के बारे में जांच की मांग की है।