योग कार्यक्रम में AAP की तरफ से कोई नहीं हुआ शामिल
|नई दिल्ली
एक तरफ दिल्ली में कई जगह योग दिवस मनाया गया, तो वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के नेताओं ने इन कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी। राजपथ पर आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम में एलजी अनिल बैजल के साथ-साथ सीएम अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना था, लेकिन वह और उनकी कैबिनेट का कोई भी सहयोगी वहां नजर नहीं आया। इसी तरह प्रदेश कांग्रेस नेताओं में से भी कोई कहीं योग करता नजर नहीं आया। इस पर बीजेपी के नेताओं ने नाराजगी भी जताई।
एक तरफ दिल्ली में कई जगह योग दिवस मनाया गया, तो वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के नेताओं ने इन कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी। राजपथ पर आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम में एलजी अनिल बैजल के साथ-साथ सीएम अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना था, लेकिन वह और उनकी कैबिनेट का कोई भी सहयोगी वहां नजर नहीं आया। इसी तरह प्रदेश कांग्रेस नेताओं में से भी कोई कहीं योग करता नजर नहीं आया। इस पर बीजेपी के नेताओं ने नाराजगी भी जताई।
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आप और कांग्रेसी नेताओं द्वारा किए गए बायकॉट की निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने न तो योग दिवस पर खुद कोई कार्यक्रम आयोजित किया और ना ही भारत सरकार द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम में सहभागिता की।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने योग दिवस का राजनीतिकरण करके अपनी तंग मानसिकता का परिचय दिया है। सीएम अगर खुद नहीं आ सकते थे और उन्हें कम से कम अपने किसी प्रतिनिधि को तो राजपथ पर भेजना चाहिए था, लेकिन उन्होंने वह भी जरूरी नहीं समझा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News