ये है महात्मा गांधी का परिवार, जानें कितनी बड़ी है बापू की फैमिली
|सोशल मीडिया डेस्क. आज गांधी जी का परिवार कहां हैं, क्या करता है, इसमें कितने लोग हैं, इस बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। dainikbhaskar.com बता रहा है गांधी जी के परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें। कुछ ऐसा था गांधी जी का परिवार – बापू अपने परिवार में सबसे छोटे थे। उनकी एक बड़ी बहन रलियत और दो बड़े भाई लक्ष्मीदास और कृष्णदास थे। साथ ही दो भाभियां नंद कुंवरबेन, गंगा भी थीं। – गांधी जी के परिवार में 4 बेटे और 13 पोते-पोतियां हैं। – गांधीजी के परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके 154 वंशज आज 6 देशों में रह रहे हैं। – इनमें 12 चिकित्सक, 12 प्रोफेसर, 5 इंजीनियर, 4 वकील, 3 पत्रकार, 2 आईएएस, 1 वैज्ञानिक, 1 चार्टड एकाउंटेंट, 5 निजी कंपनियों मे अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं। साथ ही इस परिवार में 4 पीएचडी धारक भी हैं। – परिवार में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। – गांधीजी के वंशज आज भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में हैं। – महात्मा गांधी की बेटी नहीं थी इस बात का उन्हें अफसोस भी रहा। लेकिन उनकी पीढ़ी में बेटों से ज्यादा…