ये टीवी एक्टर हुए साइब्रर क्राइम के शिकार, बैंक अकांउट हुआ हैक

मुंबई।   टीवी एक्टर नकुल मेहता यानी 'इश्कबाज' के शिवाय सिंह ओबेरॉय हाल ही में साइबर क्राइम के शिकार हो गए। सोर्स की मानें तो इनका बैंक अकाउंट हैक करके कुछ पैसे निकाल लिए गए हैं। नकुल ने फिलहाल डीएन नगर पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट दर्ज करवाई है। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी पुलिस ऑफिशियल्स से मदद की अपील की है।   अगली स्लाइड में देखें नकुल का ट्वीट…

bhaskar