ये कैसा विज्ञापन, चाहिए डिश क्लीनर- लेकिन \’NUDE\’ होकर करे सफाई

ब्रिस्टल (ब्रिटेन). एक ब्रिटिश पेंशनभोगी ने न्यूज एजेंट्स के जरिए ऐसा ऐड दिया है, जिसे सुन हर कोई शर्मिंदगी महसूस करेगा। ब्रिस्टल निवासी 69 वर्षीय इस तलाकशुदा पेंशनभोगी को ऐसी क्लीनर चाहिए, जो 'न्यूड' होकर उसके घर में साफ-सफाई का काम करे। हैरानी की बात यह है कि इस ऐड पर एक हफ्ते में 11 महिलाओं ने रिस्पॉन्स भी दिया है।   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पेंशनभोगी खुद को जॉन बताता है। उसके डिमांड के मुताबिक, सिलेक्टेड कैंडिडेट को घर में साफ-सफाई के अलावा बर्तन भी साफ करने होंगे, लेकिन इस शर्त पर वह यह सब 'न्यूड' होकर करे। इतना ही नहीं, इस वयोवृद्ध ने कैंडिडेट को लुभाने के लिए मार्केट रेट से भी ज्यादा पैसे देने का वादा किया है।   ऐड के मुताबिक, जॉन ने 'न्यूड' क्लीनर को एक घंटे के लिए 20 पाउंड (लगभग 2,000 रुपए) का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन का कहना है कि उसने ऐसा कर कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है। उसका दावा है कि इससे पहले तीन न्यूड क्लीनर उसके घर काम कर चुकी है। उसने कहा, "मैं ऐसा कर किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं जा रहा। मैं सिर्फ एक 'वोयर'…

bhaskar