“ये उसकी समस्या है…” बांग्लादेश की कप्तान Nigar Sultana ने Harmanpreet Kaur के व्यवहार पर उठाया बड़ा सवाल
|सीरीज बराबर होने के बाद दोनों टीमों को फोटो सेशन के लिए बुलाया गया है। जब फोटो लिए जा रहे थे। तभी हरमनप्रीत ने चिल्लाया अंपायरों को भी लाओ। साथ ही यह भी कहा कि वे बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। इसके बाद निगार सुल्ताना अपनी टीम को लेकर ड्रेसिंग रूम में चली गईं थी। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही।