यूबीएल प्रबंधन माल्या के साथ, बने रहेंगे कंपनी के चेयरमैन
|यूबीएल (यूनाइटेड ब्रुअरीज प्रबंधन लिमिटेड) अब खुलकर माल्या के समर्थन में आ गई है। ईडी द्वारा फर्म में उनके शेयर जब्त किए जाने के बावजूद प्रबंधन का कहना है कि शराब कारोबारी कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे।