यूपी पुलिस का ‘रिश्वत वाला रेट कार्ड’ वायरल, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
|नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सामने आई कुछ तस्वीरों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को तार-तार कर दिया है। इन तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस किस शख्स से कितनी रिश्वत ले रही है, इसमें वह सब लिखा है। अभी तस्वीरों की सच्चाई का पता नहीं चला है, लेकिन फोटोज वायरल हो गई हैं और नोएडा एसएसपी ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सामने आई कुछ तस्वीरों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को तार-तार कर दिया है। इन तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस किस शख्स से कितनी रिश्वत ले रही है, इसमें वह सब लिखा है। अभी तस्वीरों की सच्चाई का पता नहीं चला है, लेकिन फोटोज वायरल हो गई हैं और नोएडा एसएसपी ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
इन तस्वीरों को यूपी पुलिस का रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ बताया जा रहा है। जिसमें लिखा है कि पुलिसवालों को किस शख्स से कितने रुपये लेने हैं, साथ ही यह भी लिखा है कि किस पुलिस अधिकारी को कितने रुपये देने हैं।
हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, पुलिसवालों में रिश्वत के पैसों के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने यह रेट कार्ड डीजीपी को भेज दिया और फिर उन्हीं ने एसएसपी को जांच के आदेश दिए।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का हिस्सा रहे 18 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया, यह उनके डिमोशन की तरह है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर