यूपी के मंत्री का दावा, मेरे बेटे को लालबत्ती के लिए पैरवी कर रहे मोदी
|यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां वीवीआईपी कल्चर को बढ़ावा न देने की बात कह रहे हैं वहीं उनके कैबिनेट मंत्री और भारतीय समाज पार्टी सुहेलदेव के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि उनके कोटे में 10 लालबत्ती वाली गाड़ियां आएंगी और इनमें से एक उनके बेटे अरविंद को मिलेगी। ऐसा दावा वह तब कर रहे हैं जब उनके बेटे अरविंद राजभर को यूपी चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। मंत्री ने साथ ही यह भी दावा किया कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालबत्ती के लिए पैरवी कर रहे हैं।
उन्होंने रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, ‘मेरे कोटे में लालबत्ती वाली 10 गाड़ियां आ रही हैं। किस-किस नेता को मिलेगी यह तय नहीं है, लेकिन मेरे बेटे को मिल रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पैरवी कर रहे हैं।’
इससे पहले प्रदेश में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद क्षेत्र में भ्रमण पर निकले मंत्री ने कार्यकर्ताओं के बीच कई दावे किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पूर्वांचल की 125 सीटों पर उन्हीं की वजह से जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा, ‘बलिया में मेरी बदौलत बीजेपी जीती है। पूर्वांचल की 125 सीटों पर जीत दिलवाई है। बीजेपी में जो चाहूंगा वही होगा।’
यूपी चुनाव में बीजेपी से गठबंधन करके मैदान में उतरी भारतीय समाज पार्टी सुहेलदेव के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद ने राजभर बलिया के बांसडीह विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें चुनाव में हार मिली थी। इस बीच, उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि अगर सरकारी कार्यालयों को किसी पार्टी का अड्डा बनाया गया तो उन्हें वापस लखनऊ भेज दिया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News