यूएस में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनके बेटे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत
|न्यूयॉर्क. अमेरिका में 31 साल के भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर नागराजू सुरेपल्ली और उनके 3 साल के बेटे अनंत की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। नागराजू हैदराबाद के रहने वाले थे। तीन साल पहले वर्क वीजा पर अमेरिका गए थे… – नागराजू और उनके बेटे के साथ यह हादसा मंगलवार को मिशिगन के नोवी में नॉर्थविले अपॉर्टमेंट कॉम्प्लेक्स के एक पूल में हुआ। – नागराजू आंध्र प्रदेश के गुंटुर के रहने वाले थे। वे यूएस में इंफोसिस में काम करते थे और तीन साल पहले वर्क वीजा पर अमेरिका गए थे। – उनके परिवार में उनकी 29 साल की वाइफ बिंदु हैं। दोनों की बॉडी पूल में तैरते मिली – पुलिस के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स के स्टाफ को दोनों की बॉडी पूल में मंगलवार सुबह तैरती मिली। ऐसा लगता है कि सुरेपल्ली और उनका बेटा पूल के पास में खेल रहे थे। उनका बेटा पूल में तब गिर गया, जब वह अपनी साइकिल चला रहा था। – सुरेपल्ली ने बच्चे को बचाने के लिए पूल में जंप लगा दी, लेकिन वह अपने बेटे को नहीं बचा सके। जब यह हादसा हुआ तब पूल के पास कोई और नहीं था। – सुरेपल्ली के अंतिम संस्कार के लिए…