यादव सिंह मामले की जांच के लिए सीबीआई तैयार
|विस, नई दिल्ली
यादव सिंह मामले की जांच सीबीआई अगले हफ्ते औपचारिक तौर पर शुरू कर देगी। गुरुवार को सीबीआई के आलाधिकारियों ने इस मामले से जुड़े तमाम पहलुओं की समीक्षा की।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ब्लैक मनी की जांच के लिए गठित एसआईटी ने यादव सिंह मामले की जांच सीबीआई से करवाने को कहा था। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सीबीआई के पास इस मामले में औपचारिक जानकारी पहुंच गई।
सीबीआई ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों में सीबीआई की टीम इस मामले में गहन जांच में जुट जाएगी। दरअसल इस हाई प्रोफाइल मामले में यादव सिंह के कई राजनेताओं से लिंक रहने की बात सामने आई थी। इस लिहाज से इस मामले की सीबीआई जांच कई सनसनीखेज खुलासा कर सकती है।