यहां महिलाओं को पीटना है लीगल, जानें ऐसे ही बेतुके नियम

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन में एक मुस्लिम ग्रुप ने बेतुका फरमान सुनाया है। ब्लैकबर्न मुस्लिम एसोसिएशन ने महिला सदस्यों के लिए 48 मील से लंबी दूरी के बाद अकेले सफर करने पर पाबंदी लगा दी है। इसके आगे के लिए सफर के लिए महिला के साथ किसी पुरुष का होना जरूरी है। इतना ही नहीं, ग्रुप ने पुरुषों को दाढ़ी और महिलाओं को नकाब पहनने के लिए भी कहा है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसे बेतुके फरमान सुनाए गए हो। कई देशों में महिलाओं के लिए ऐसे बेतुके नियम कायदें हैं। महिलाओं को पीटना है लीगल…   – नाइजीरिया में पत्नी को पीटना क्राइम में शामिल नहीं है। – घरेलू हिंसा यहां कानूनी तौर पर मान्य है। – स्कूल में बच्चों के सजा देने और घर में नौकर के मारने-पीटने पर भी कोई पाबंदी नहीं है।   आगे की स्लाइड्स में पढ़ें  दुनियाभर में महिलाएं के लिए ऐसे बेतुके नियम…    

bhaskar