यहां जेल में कैदियों से मिलकर स्पर्म चोरी कर रहीं महिलाएं, जानिए वजह
|इंटरनेशनल डेस्क। इजरायल की जेलों में बंद हजारों फलस्तीनियों के परिवार स्मगलिंग कर लाए स्पर्म से बस रहे हैं। यहां की जेल में इस वक्त 6 हजार से 7 हजार तक कैदी रह रहे हैं। इन्हें अपने परिवार से मिलने के लिए सिर्फ दो हफ्ते में एक बार 45 मिनट का वक्त मिलता है, वो भी सलाखों के पीछे से। इस छोटे से विजिट पीरियड में कई कैदी चोरी-छिपे वाइफ को अपना स्पर्म फर्टिलाइजेशन के लिए देते, ताकि वो फैमिली को आगे बढ़ा सकें। ताकि वो कभी अपने घर लौटें तो उनके लिए कोई इंतजार करने वाला तो हो। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें किन केसेज में कैदी दे सकते हैं स्पर्म…