मौत की अफवाह पर शाहरुख ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

मुंबई।   हाल ही में उड़ी शाहरुख खान की मौत की अफवाह का उन्होंने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। शाहरुख ने अपनी एक फोटो के साथ ट्वीट किया है, "थैंक गॉड इट्स फ्राइडे: प्लेन क्रैश होने और सेट पर हुए एक्सीडेंट के बावजूद मैं ठीक हूं और इम्तियाज अली की फिल्म को दूसरा टाइटल भी मिल गया।" शाहरुख का ट्वीट,  TGIF! Survived the week inspite of a plane crash, fatal accident on sets & yet another title of Imtiaz Ali film! बता दें कि यूरोप के एक चैनल ने शाहरुख खान की मौत की खबर चलाकर सबको चौंका दिया था। यूरोपियन न्यूज नेटवर्क के चैनल एल पेस ने ब्रेकिंग न्यूज में बताया गया था कि शाहरुख खान 7 लोगों के साथ एक प्राइवेट जेट गल्फस्ट्रीम G550 से पेरिस जा रहे थे। तभी उनका प्लेन क्रैश हो गया। वहीं, कुछ दिनों पहले भी आनंद एल रॉय की अगली फिल्म के सेट पर भी हादसा हूआ था। वहां छत का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा था, जिसमें शाहरुख बाल-बाल बच गए थे।

bhaskar